Jagran: मनु गौड़ पांच साल से लड़ रहे टू चाइल्ड पालिसी की जंग

The Critical Mirror: विश्व जनसंख्या दिवस पर विशेष आलेख
The Critical Mirror: विश्व जनसंख्या दिवस पर विशेष आलेख
July 11, 2019
The Logical Indian: Govt Spent Rs 20 Lakh Cr On Family Planning Programmes Since 1974, To No Avail: TAXAB
The Logical Indian: Govt Spent Rs 20 Lakh Cr On Family Planning Programmes Since 1974, To No Avail: TAXAB
July 12, 2019

Jagran: मनु गौड़ पांच साल से लड़ रहे टू चाइल्ड पालिसी की जंग

Jagran: मनु गौड़ पांच साल से लड़ रहे टू चाइल्ड पालिसी की जंग

धामपुर के लाल मनु गौड़ पिछले पांच साल से देश में बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए टू चाइल्ड पालिसी की जंग लड़ रहे हैं। वह पूरे देश में लोगों को कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंख्या से होने वाले नुकसान से आगाह करते हैं। उनका मानना है कि अधिक आबादी ही मानव सभ्यता की तबाही का कारण बनेगी।

धामपुर निवासी मनु गौड़ ने टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत (टैक्सैब) का गठन किया है। वह इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस संस्था के माध्यम से वह देशभर में जनसंख्या के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं। अध्यक्ष मनु गौड़ का कहना है कि मानव सभ्यता की उत्पत्ति को लगभग एक लाख 30 हजार साल से 1 लाख 60 हजार साल हो चुके हैं। सन 1804 में दुनिया की आबादी ने पहली बार 100 करोड़ के आंकड़े को छूआ। अगले 123 साल में मतलब सन् 1927 में दुनिया की आबादी बढ़कर 200 करोड़ को गई। 1960 में 33 वर्ष बीतने के बाद इन्सान ने अपनी आबादी को 300 करोड़ तक पहुंचा दिया। 1952 में आजादी के एकदम बाद भारत ने दुनिया में सबसे पहले परिवार नियोजन योजना शुरू की। उस समय भारत की आबादी थी लगभग 36 करोड़, लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने के बाद भी आबादी कम नाम हो रही है। भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने के कगार पर है। दुनिया की 2.4 प्रतिशत भूमि पर भारत में दुनिया की लगभग 18 फीसद आबादी रहती है। भारत के पास अपनी इस आबादी को पिलाने के लिए सिर्फ दुनिया का 4 प्रतिशत पानी है। आजादी के बाद से देश की आबादी 125 करोड़ बढ़ गई है। देश में कभी दूध की नदियां बहती थीं आज वहां पानी की नदियों को भी तरस रहा है। आज ऐसा समय आ गया कि प्रदूषण के कारण स्कूलों की छुट्टी की जा रही है। नीति आयोग के अनुसार देश के बड़े 20 शहरों में 2020 तक पानी समाप्त हो जायेगा। उनका कहना है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार देश में 121,70,94,786 आधार कार्ड बन चुके हैं और लगभग 11 प्रतिशत आधार कार्ड बनने अभी बाकी हैं। प्राधिकरण के अनुसार 0 से 18 वर्ष के अभी 14,34,55,413 आधार कार्ड बनने बाकी हैं। वहीं प्राधिकरण के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 84,43,26,760 आधार कार्ड बनने हैं। भारत जनसंख्या विस्फोट के कगार पर है और हमारे देश की सरकारों को कोई चिता ही नहीं है।

Published: Jagran

2 Comments

  1. Link exchange is nothing else except it is just placing the other person’s webpage link
    on your page at suitable place and other person will also do same in support of you.

  2. I every time used to read post in news papers but now as I am a user of internet
    thus from now I am using net for articles or reviews, thanks to web.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *